मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने फेम शिल्पा शेट्टी पिछले कुछ बरसों से आईपीएल
में अपनी दिलचस्पियों को लेकर खबरों में थीं. मगर अब एक बार फिर से वह बतौर
आइटम गर्ल बड़े
पर्दे पर नमूदार हुई हैं.
आज हरमन बावेजा की फिल्म ‘ढिश्कियाऊं’ का गाना ‘तू मेरे टाइप का नहीं है’ रिलीज हुआ. इसमें हरमन के साथ शिल्पा नजर आ रही हैं. इस गाने को लिखा है मयूरी पुरी ने. इसे गाया है कुणाल गांजावाला और गायत्री गांजावाला ने.
फिल्म ढिश्कियाऊं के डायरेक्टर हैं सनमजीत सिंह तलवार. इसमें हरमन बावेजा के अलावा सनी देओल और आयशा खन्ना भी नजर आएंगे. शिल्पा शेट्टी फिल्म की प्रॉड्यूसर भी हैं. फिल्म में संगीत स्नेहा खनवलकर, पलाश मुच्छाल, प्रशांत नारायण वगैरह का है. यह फिल्म 28 मार्च को रिलीज होगी.
तू मेरे टाइप का नहीं देखने सुनने के लिए क्लिक करें
)
आज हरमन बावेजा की फिल्म ‘ढिश्कियाऊं’ का गाना ‘तू मेरे टाइप का नहीं है’ रिलीज हुआ. इसमें हरमन के साथ शिल्पा नजर आ रही हैं. इस गाने को लिखा है मयूरी पुरी ने. इसे गाया है कुणाल गांजावाला और गायत्री गांजावाला ने.
फिल्म ढिश्कियाऊं के डायरेक्टर हैं सनमजीत सिंह तलवार. इसमें हरमन बावेजा के अलावा सनी देओल और आयशा खन्ना भी नजर आएंगे. शिल्पा शेट्टी फिल्म की प्रॉड्यूसर भी हैं. फिल्म में संगीत स्नेहा खनवलकर, पलाश मुच्छाल, प्रशांत नारायण वगैरह का है. यह फिल्म 28 मार्च को रिलीज होगी.
तू मेरे टाइप का नहीं देखने सुनने के लिए क्लिक करें
)





Time in Varanasi
Indian Rupee Exchange Rate

0 comments:
आपके स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देती हैं जिसके लिए हम आप के आभारी है .
Post a Comment