नौ साल पुरानी अपनी नीति में बदलाव करते हुए
रेलवे ने तत्काल वेटिंग टिकट को कंफर्म करने की प्राथमिकता खत्म कर दी है.
अब कंप्यूटरीकृत सामान्य आरक्षित टिकट की वेटिंग को पहले कंफर्म किया
जाएगा.
तत्काल वेटिंग होता था पहले कंफर्म
आगामी
पहली अप्रैल से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी. आय बढ़ाने के उद्देश्य से
रेलवे ने तत्काल वेटिंग को कंफर्म करने की नीति बनाई थी. 21 नवंबर 2005 से
तत्काल वेटिंग को ही पहले कंफर्म किया जाता था. एचओआर, डिफेंस, एनआरआई सहित
अन्य कोटा के तहत सीटें आवंटित करने के बाद सीट बचने पर सबसे पहले तत्काल
वेटिंग को कंफर्म किया जाता था.
एक महीने पहले खरीदे वेटिंग टिकट नहीं होते थे कंफर्म
एक
दिन पहले खरीदा गया तत्काल टिकट कंफर्म हो जाता था, जबकि कई महीने पहले
खरीदे टिकट की वेटिंग रह जाती थी. स्लीपर क्लास के तत्काल टिकट पर डेढ़ सौ
रुपये व एसी क्लास पर तीन सौ रुपये अतिरिक्त चार्ज किया जाता है. रेलवे की
नई नीति से सामान्य टिकट खरीदने वाले मुसाफिरों को राहत मिली है.
अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था
1 अप्रैल से सामान्य आरक्षित टिकट को कंफर्म करने में प्राथमिकता दी जाएगी. इसके बाद ही तत्काल की वेटिंग कंफर्म होगी.






Time in Varanasi
Indian Rupee Exchange Rate

0 comments:
आपके स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देती हैं जिसके लिए हम आप के आभारी है .
Post a Comment