इसके अलावा कंपनी किसी तरह का पैच नहीं देगी और न ही किसी तरह के हैकिंग को मॉनिटर करेगी. एक आर्थिक समाचार के छपी खबर के मुताबिक इससे एक तरह से इस ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करने वाले असहाय हो जाएंगे.
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के एमडी केतन बाजवा ने बताया कि अब सिर्फ 30 दिन रह गए हैं और इसके बाद हम इसे सपोर्ट करना बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ने XP को 12 साल तक सपोर्ट किया जबकि औसतन कोई भी टेक्नोलॉजी पांच साल से ज्यादा नहीं चलती. उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल के बाद इसके लिए किसी भी तरह का अपडेट या सॉफ्टवेयर उपलब्ध नहीं होगा.
इस समय बडी-बड़ी कंपनियों में 40 लाख से भी ज्यादा पीसी काम कर रहे हैं जो विंडोज XP पर आधारित हैं. अब इनमें से ज्यादातर उपभोक्ता विंडोज 7 या 8 में जा रहे हैं. बैंकों और सरकारी कंपनियों में यह अभी काम कर रहा है लेकिन आने वाले समय में वहां बहुत परेशानी आएगी.
माइक्रोसॉफ्ट के पास इस समय तीन तरह के ऑपेरटिंग सिस्टम हैं और कंपनी के लिए तीनों को सपोर्ट करना मुश्किल होता जा रहा है.
एक एक्सपर्ट ने आगाह किया है कि 8 अप्रैल के बाद जैसे ही माइक्रोसॉफ्ट इस सिस्टम से अपने को अलग कर लेगा, हैकर इसमें घुस जाएंगे और 29 प्रतिशत तक कंप्यूटर हैक हो जाएंगे. यानी यह सिस्टम जोखिम भरा हो जाएगा.






Time in Varanasi
Indian Rupee Exchange Rate

0 comments:
आपके स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देती हैं जिसके लिए हम आप के आभारी है .
Post a Comment