ओबामा का बनारस दौरा

ओबामा का बनारस दौरा

8:30 अभी- अभी गंगा ओ पार गये निपटान के लिये
9.00 राजघाट के नीचे नीरमा साबून से नहायेंगे
9.30 आलू साव के यहाँ जलेबी का नाश्ता
10.00 मंुशीघाट घाट से नौकायान


10.30 लड्डन के घोड़े की बग्गी सवारी
11.00 पप्पू चाय वाले के यहाँ सब से मुलाकात करेंगे और मोहले के साथ फोटो खिचवायेंगे
11.30 पोखरे पे अंडर क्रिकेट का उद्घाटन करेँगे
12.00 चटोरी में लंच बाद में चौक पर बकचोदई करेंगे
1.00 दालमंडी ज्वेलर्स से मिशेल के लिये हीरे की अंगूठी खरीदेंगे
1:30 दालमंडी से आटो पकड़कर नदेसर में लंच करेंगे
2:00
बनारसी मस्ती के बनारस वाले  के पेज के सदस्यों से मुलाकात
2:30 मेहरारू मिसेल के साथ दुःख सुख करेंगे
7:00 गुड्डू पान वाले के यहां से उधारी पान खाकर अचला देवी घाट में आरती के बाद निरहू मुसहर जी से वार्ता
8.00 अस्सी के अड़ी पर दम मारेंगे
9.00 बनरा वाले बाबा के दर्शन करेंगे 10.00 अस्सी के पुलिया से लंका के लंठो से वार्ता
11.00 अमेरिका के लिए प्रस्थान....
बीड़ी पहुचाने का प्रोग्राम टल गया है



इसी बीच जाते जाते ओबामा जी ने ये आधिकारिक घोषणा की -"बनारसी के मोहल्ले में जिन लौंडो का प्यार अक्सर डाक्टर और इंजिनियर उठा ले जाते है उनके लिये फिरंगी लड़की का जोगाड़ करेंगे"
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS

0 comments:

Post a Comment

बनारस शिव से कभी मुक्त नही, जब से आये कैलाश न गये। बनारसी की मस्ती को लिखा नही जा सकता अनुभव होता है। अद्भूद है ये शहर जिन्दगी जीनेका तरीका कुछ ठहरा हुआ है पर सुख ठहराव में है द्रुतविलंबित में नही. मध्यम में है इसको जीनेवाला है यह नगर। नटराज यहां विश्वेश्वर के रुप में विराजते है इसलिये श्मशान पर भी मस्ती का आलम है। जनजन् शंकरवत् है। इस का अनुभव ही आनन्द है ये जान कर जीना बनारस का जीना है जीवन रस को बना के जीना है।
Copyright © 2014 बनारसी मस्ती के बनारस वाले Designed by बनारसी मस्ती के बनारस वाले
Converted to blogger by बनारसी राजू ;)
काल हर !! कष्ट हर !! दुख हर !! दरिद्र हर !! हर हर महादेव !! ॐ नमः शिवाय.. वाह बनारस वाह !!