विष का उत्स :
हम तो सब पर नज़र रखते हैं जी
आइये आपको दिखाते हैं कहा से आपको दी जाती है गालियाँ अगर आप मोदी के विरोध में सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखते हैं
अगर आप मोदी-भक्तों की गालियों को सीरियसली लेते हैं तो यह पोस्ट खासकर आपके लिए है. दरअसल जो बेचारे युवा गण मोदी जी के लिए अपनी जान न्योछावर करते नज़र आते हैं या फिर उनकी शान में उनकी तरफ से भद्दी भद्दी गालियाँ बकते हैं वो नाम और आई डी रियल होती ही नहीं है. बीस से पैतीस हज़ार रुपये पाने के लिए बेरोजगार युवा मजबूर होते हैं ऐसा करने के लिए.
तस्वीर में आप साफ़ देख सकते हैं कि सोशल मीडिया पार जो भाषा ये लोग इस्तेमाल करते हैं दरअसल वो मोदी या उनके ख़ास लोगों के इशारे पर होता है. फिर इन्हें सीरियसली क्यूँ लेना.
बीजेपी भी असलियत जानती है कि ये फेक आई डी वोट दिलाने में कितना कामयाब हो पायेंगे और कितना नाकाम ..
हम तो सब पर नज़र रखते हैं जी
आइये आपको दिखाते हैं कहा से आपको दी जाती है गालियाँ अगर आप मोदी के विरोध में सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखते हैं
अगर आप मोदी-भक्तों की गालियों को सीरियसली लेते हैं तो यह पोस्ट खासकर आपके लिए है. दरअसल जो बेचारे युवा गण मोदी जी के लिए अपनी जान न्योछावर करते नज़र आते हैं या फिर उनकी शान में उनकी तरफ से भद्दी भद्दी गालियाँ बकते हैं वो नाम और आई डी रियल होती ही नहीं है. बीस से पैतीस हज़ार रुपये पाने के लिए बेरोजगार युवा मजबूर होते हैं ऐसा करने के लिए.
तस्वीर में आप साफ़ देख सकते हैं कि सोशल मीडिया पार जो भाषा ये लोग इस्तेमाल करते हैं दरअसल वो मोदी या उनके ख़ास लोगों के इशारे पर होता है. फिर इन्हें सीरियसली क्यूँ लेना.
बीजेपी भी असलियत जानती है कि ये फेक आई डी वोट दिलाने में कितना कामयाब हो पायेंगे और कितना नाकाम ..






Time in Varanasi
Indian Rupee Exchange Rate

0 comments:
आपके स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देती हैं जिसके लिए हम आप के आभारी है .
Post a Comment