लालू प्रसाद जी ने अपना बायो-डाटा माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन, USA में नौकरी के पाने के लिए अप्लाई किया!


लालू प्रसाद जी ने अपना बायो-डाटा माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन, USA में नौकरी के पाने के लिए अप्लाई किया!

कुछ दिनों बाद वहां से REPLY आया :


"Dear Mr. Laloo Prasad, You do not meet our requirements.
Please do not send any further correspondence.
No phone call shall be entertained.
Thanks :- Bill Gates."

इस रिप्लाई को पड़ने के बाद लालू प्रसादजी खुशी के मारे उछलने लगे

और उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस की व्यवस्था की :

"भाइयों और बहनों,आप को जान कर ख़ुशी होगी की हमको अमेरीका में नौकरी मिल गयी है।

" हर कोई आश्चर्य चकित था .लालू जी बोलते रहे ... ..

"अब हम आप सब को अपना अपोईंमेंट लैटर पढ़कर सुनाऊंगा,

पर लैटर अंग्रेजी में है - इसलिए साथ साथ हिंदी में ट्रांसलेट भी करूंगा।

प्यारे लालू प्रसाद भैय्या

You do not meet----आप तो मिलते ही नहीं हो

our requirement --हमको तो ज़रुरत है

Please do not send any further correspondence --

अब लैटर वैटर भेजने का कौना ज़रुरत नाही

No phone call----फोनवा का भी ज़रुरत नाही है

shall be entertained ---बहुत खातिर की जायेगी.

Thanks----आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

Bill Gates----तोहार बिलवा.
 
 
 
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS

0 comments:

Post a Comment

बनारस शिव से कभी मुक्त नही, जब से आये कैलाश न गये। बनारसी की मस्ती को लिखा नही जा सकता अनुभव होता है। अद्भूद है ये शहर जिन्दगी जीनेका तरीका कुछ ठहरा हुआ है पर सुख ठहराव में है द्रुतविलंबित में नही. मध्यम में है इसको जीनेवाला है यह नगर। नटराज यहां विश्वेश्वर के रुप में विराजते है इसलिये श्मशान पर भी मस्ती का आलम है। जनजन् शंकरवत् है। इस का अनुभव ही आनन्द है ये जान कर जीना बनारस का जीना है जीवन रस को बना के जीना है।
Copyright © 2014 बनारसी मस्ती के बनारस वाले Designed by बनारसी मस्ती के बनारस वाले
Converted to blogger by बनारसी राजू ;)
काल हर !! कष्ट हर !! दुख हर !! दरिद्र हर !! हर हर महादेव !! ॐ नमः शिवाय.. वाह बनारस वाह !!