Kashivarta “काशी वार्ता “-Holi-2016

भाभियों बहनों और माताओं... और प्यारी फुल से बेटियों हर साल की तरह हम इस साल भी बनारसी अंदाज की #holi मनाने जा रहे है मित्रो.. सनद रहे की दुनिया भर में लोग २४ को holi मनायेगे लेकिन काशी २३ को ही मनाएगी.... holi-२०१६ बनारस की “बनारसी मस्ती के बनारस वाले” के साथ काशी वार्ता के सहयोग से मना रहे है डिजिटल तरीके से... काशी वार्ता बनारस के एक संध्याकालीन 

विश्वसनीय पत्रिका है.... जो बनारस के जन मानस के बिच में लोकप्रिय है... पिछले साल भी हमने काशी वार्ता के संघ ये holi (Kashivarta “काशी वार्ता “-Holi-2015 ) मनाई गयी तो जिसको दुनिया भर में करीब ८८ हजार लोगो ने देखा बनारस के इस अंदाज को ...हम आभार करते है अपने समस्त एडमिन खास कर श्री विनय कुल जी का... जो गर्मी ठंडा या बरसात सबेरे ही भाभी जी को बिस्तर पर अकेला छोड़ कर हमारे लिए #सुबहे_बनारस और #हमारी_काशी के दर्शन कराते है.. श्री विनय कुल जी के बारे में हम सिर्फ इतना ही कह सकते है की आज के परिवेश में बनारस की सकृति को जीवित रखने का प्रयास किया है जो हमरे जैसे लोगो के लिए अनुकरणीय है..आप एक पक्की बनारसी.. जो आज भी अपने लगोटे में लक्स साबुन लगाते है.. आप के बेहतरीन कार्टूनिस्ट, एक अच्छे लेखक, पुरानी #vintage तस्वीरों के यादो के बादसाह.. विनय कुल का हर कार्टून सम्‍पूर्ण रचना है। पल भर में पाठक को अपने प्रभाव में समेट लेने वाली कृतियां। इनकी प्रभावान्विति असंदिग्‍ध और प्रत्‍यक्ष है। कार्टून सामने आते ही चेहरे पर कभी इकहरी भी तो कभी बेचैनी से भरी मुस्‍कान। व्‍यंग्‍य जो कभी गुदगुदाता है तो अक्‍सर स्‍तब्‍ध और चिन्‍ताकुल कर देता है। इसमें दो राय नहीं कि इनमें हमारे समय-समाज की धड़कनें सूक्ष्‍म पर्यवेक्षणीय दृष्टि और तीक्ष्‍ण अभिव्‍यक्ति-दक्षता के साथ दर्ज हो रही हैं ! इन चित्र-कृतियों में चित्रण-भर नहीं, बल्कि लक्षित विषय-संदर्भ पर रचनाकार का मौलिक व सम्‍पूर्ण सोच-दृष्टिकोण भी सामने आता है। अपना स्‍वयंभू और सुचिन्तित कथ्‍य लेकर। इस सृजन-कार्य में सर्जनशील और समीक्षकीय, दोनों दृष्टि साकार हो रही है। यह मामूली सर्जनशीलता नहीं। उल्‍लेखनीय योगदान है। कौन है, जो विनय कुल के कार्टून देख-पढ़कर सोचने को वि‍वश नहीं हो जाता ! जो दुनिया भर में कही भी बनारस को महसूस करते है उनके लिए एक अनमोल तोहफा है.... एक बनारसी जिंदादिल को पुनः प्रणाम जो हमें जिंदादिल बनाये रखते है हम तो डर से लाइक भी नाही कर पाते... समय का आभाव.... 

हम समस्त टीम आभार प्रगट करते है श्री Sushil Singh जी जिन्हों ने हमें उपलब्ध कराया है ... सुशिल जी बनारस में एक उभरते हुवे विशुद्ध बनारसी अंदाज में  काशी वार्ता का सञ्चालन कर रहे है .. आज के झंझटिया विशेषांक २४ पन्नो का... आप ने शायद खरीद कर पड़ भी लिया होगा... हमारे लिए तो ये web संकरण ही है

आप काशी वार्ता को फ़ॉलो कर सकते है... वो खुद इतने अपडेट नाही है की वो live अपना डिजिटल रूप दे सके है.. बनारसी है .. खैर उनको ढेरो शुभकामनाये

...हा एक बात ध्यान दे... ये #बनारस शहर का ये ही अंदाज है.... अगर किसी की जले तो वो जलन को पुर के पिछवाड़े डाल ले.... दोस्तों आज देश में कुछ अलग ही है... लोगो के विचार नाही मिल प् रहे... कोई झुकने को तैयार नाही... सब अफीम के नसे में है... किसी को #धर्म का, किसी को जात का... इस लिए पुनः निवेदन है की इस मस्ती के पोस्ट को किसी भी अपने #इमोसन से जा जोड़े....
आप की holi शुभ हो.... भारतीय समय अनुसार रात ८ बजे से पोस्ट शुरू होगी... क्यों की पश्चिमी देशो में सुबह होगा.....
 

#ब्रेकिंग ईस वर्ष विनय कुल जी और ‪#‎डाक्टर अनुराग टंडन जी ‬ अपनी भौजाईयौ को छोड आपस मे पिचकारी लडउवल होली खेलने का निर्णय लिया है ये दोनो लोग अपनी अपनी पिचकारी कि नोख से नोख सटा के होली खेलेगे और जिसकी पिचकारी पहले रंग खतम होगा वो हारने वाले को पिछे से डालेगा
ईसीकी खास कवरेज और पिचकारी की नोख मीलाने के लिये हेमंत कुमार सरना जी को बुलाये
उनके कैमरे का स्टैंड निचे लटक गया है जिसे बनारस के सम्मानित फोटोग्राफर श्री नारायण डेबिट जी मिला रहे है । ...
ताकि किसी प्रकार कि असुविधा न हो

मैं आ गया अपने प्रेमियों के संग होली खेलने.......दोस्तों ये है बनारस ... आप कहा है... कोई मतलब नहीं.. ;) :v
अब करते रहिये होली कि मस्ती सिर्फ 
<3  <3  <3  बनारसी मस्ती के बनारस वाले के साथ 8-) B|
रजा अइसन  हव  बनारस (y)
तो जोर से बोलिये
जोगीरा सा रा रा रा..
हर हर महादेव..
होली कि खचिया भर शुभ कामनाये..


हर हर महादेव.....


कुछ लोग confusion में हैं कि
होली 23/24की है
किसी पडिंत के चक्कर में न पडें ।
अपने नजदीकी शराब के ठेके
पर जाएँ और पूछें....

भैय्या ठेका किस दिन बन्द रहेगा।
😜😜😜😜😜😜
.
‪#‎whatsapp‬

ღ ✓Like ღ ✓ღ Comment ღ ✓ღ Tag ღ ✓ღ Share ღღ ✓
♥◅•••(◅more@ http://www.banarsimasti.com/ ▻)••• ♥◅◅


Click Link to Zoom Page : 1 Kashivarta 

Next >> Page : 2 - 3- 4>>  Kashivarta “काशी वार्ता “-Holi-2016
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS

0 comments:

Post a Comment

बनारस शिव से कभी मुक्त नही, जब से आये कैलाश न गये। बनारसी की मस्ती को लिखा नही जा सकता अनुभव होता है। अद्भूद है ये शहर जिन्दगी जीनेका तरीका कुछ ठहरा हुआ है पर सुख ठहराव में है द्रुतविलंबित में नही. मध्यम में है इसको जीनेवाला है यह नगर। नटराज यहां विश्वेश्वर के रुप में विराजते है इसलिये श्मशान पर भी मस्ती का आलम है। जनजन् शंकरवत् है। इस का अनुभव ही आनन्द है ये जान कर जीना बनारस का जीना है जीवन रस को बना के जीना है।
Copyright © 2014 बनारसी मस्ती के बनारस वाले Designed by बनारसी मस्ती के बनारस वाले
Converted to blogger by बनारसी राजू ;)
काल हर !! कष्ट हर !! दुख हर !! दरिद्र हर !! हर हर महादेव !! ॐ नमः शिवाय.. वाह बनारस वाह !!