महाशिवरात्रि के लिए पशुपतिनाथ

काठमांडू,एजेंसी। हिंदुओं के प्रमुख पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर भारत और नेपाल के करीब सात लाख श्रद्धालुओं के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचने की संभावना है. इस दौरान नागा बाबाओं द्वारा भगवान शिव की विशेष प्रकार से की जाने वाली अराधना विशेष आकर्षण होगा.
पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट के सदस्य सचिव गोविंदा टंडन ने बताया कि, “इस साल महाशिवरात्रि के उत्सव के दौरान हमें भारत और नेपाल से करीब सात लाख हिंदू श्रद्धालुओं के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचने की उम्मीद है.”
टंडन ने कहा कि इनमें से करीब पांच हजार साधु और बाबा भी होंगे, जो भारत के विभिन्न स्थानों से पहुंचेंगे. इस दौरान भारतीय कलाकारों का एक दल संगीत और धार्मिक कार्यक्रम पस्तुत करेगा.मंदिर अधिकारियों को हालांकि इस दौरान श्रद्धालुओं की लंबी कतार को संभालना होगा.
टंडन ने हालांकि कहा कि जो लोग लंबी कतार से बचना चाहते हैं, वे 1000 नेपाली रुपये (625 भारतीय रुपये) की भेंट चढ़ाकर कुछ ही मिनट में दर्शन कर सकते हैं.
उनके मुताबिक इस दिन मंदिर को करोड़ों रुपये की आय होती है. कई श्रद्धालु सोने और अन्य महंगी धातुएं भी चढ़ाते हैं.उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सहायता के लिए भारतीय स्टेट बैंक और नेपाल निवेश बैंक ने मंदिर के अंदर अपने काउंटर और एटीएम मशीन लगाए हैं.उनके मुताबिक साधु और बाबा काठमांडू में पहुंचने लगे हैं.इस दौरान सुरक्षा का भी प्रबंध किया जाएगा और करीब 3,000 सुरक्षाकर्मी तथा 10,000 स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा.
- See more at: http://janoduniya.tv/religion/preparing-for-maha-shivaratri-pashupatinath/201440868#sthash.HJ26hP1T.dpuf
 काठमांडू,एजेंसी। हिंदुओं के प्रमुख पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर भारत और नेपाल के करीब सात लाख श्रद्धालुओं के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचने की संभावना है. इस दौरान नागा बाबाओं द्वारा भगवान शिव की विशेष प्रकार से की जाने वाली अराधना विशेष आकर्षण होगा.

पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट के सदस्य सचिव गोविंदा टंडन ने बताया कि, “इस साल महाशिवरात्रि के उत्सव के दौरान हमें भारत और नेपाल से करीब सात लाख हिंदू श्रद्धालुओं के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचने की उम्मीद है.
टंडन ने कहा कि इनमें से करीब पांच हजार साधु और बाबा भी होंगे, जो भारत के विभिन्न स्थानों से पहुंचेंगे. इस दौरान भारतीय कलाकारों का एक दल संगीत और धार्मिक कार्यक्रम पस्तुत करेगा.मंदिर अधिकारियों को हालांकि इस दौरान श्रद्धालुओं की लंबी कतार को संभालना होगा.
टंडन ने हालांकि कहा कि जो लोग लंबी कतार से बचना चाहते हैं, वे 1000 नेपाली रुपये (625 भारतीय रुपये) की भेंट चढ़ाकर कुछ ही मिनट में दर्शन कर सकते हैं.
उनके मुताबिक इस दिन मंदिर को करोड़ों रुपये की आय होती है. कई श्रद्धालु सोने और अन्य महंगी धातुएं भी चढ़ाते हैं.उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सहायता के लिए भारतीय स्टेट बैंक और नेपाल निवेश बैंक ने मंदिर के अंदर अपने काउंटर और एटीएम मशीन लगाए हैं.उनके मुताबिक साधु और बाबा काठमांडू में पहुंचने लगे हैं.इस दौरान सुरक्षा का भी प्रबंध किया जाएगा और करीब 3,000 सुरक्षाकर्मी तथा 10,000 स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा.



शिवरात्रि का त्योहार गुरुवार को मनाया जाएगा. नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में शिवभक्तों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस तस्वीर में साधुओं को हारमोनियम की ताल पर भजन-कीर्तन करते देखा जा सकता है.












काठमांडू,एजेंसी। हिंदुओं के प्रमुख पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर भारत और नेपाल के करीब सात लाख श्रद्धालुओं के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचने की संभावना है. इस दौरान नागा बाबाओं द्वारा भगवान शिव की विशेष प्रकार से की जाने वाली अराधना विशेष आकर्षण होगा.
पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट के सदस्य सचिव गोविंदा टंडन ने बताया कि, “इस साल महाशिवरात्रि के उत्सव के दौरान हमें भारत और नेपाल से करीब सात लाख हिंदू श्रद्धालुओं के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचने की उम्मीद है.”
टंडन ने कहा कि इनमें से करीब पांच हजार साधु और बाबा भी होंगे, जो भारत के विभिन्न स्थानों से पहुंचेंगे. इस दौरान भारतीय कलाकारों का एक दल संगीत और धार्मिक कार्यक्रम पस्तुत करेगा.मंदिर अधिकारियों को हालांकि इस दौरान श्रद्धालुओं की लंबी कतार को संभालना होगा.
टंडन ने हालांकि कहा कि जो लोग लंबी कतार से बचना चाहते हैं, वे 1000 नेपाली रुपये (625 भारतीय रुपये) की भेंट चढ़ाकर कुछ ही मिनट में दर्शन कर सकते हैं.
उनके मुताबिक इस दिन मंदिर को करोड़ों रुपये की आय होती है. कई श्रद्धालु सोने और अन्य महंगी धातुएं भी चढ़ाते हैं.उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सहायता के लिए भारतीय स्टेट बैंक और नेपाल निवेश बैंक ने मंदिर के अंदर अपने काउंटर और एटीएम मशीन लगाए हैं.उनके मुताबिक साधु और बाबा काठमांडू में पहुंचने लगे हैं.इस दौरान सुरक्षा का भी प्रबंध किया जाएगा और करीब 3,000 सुरक्षाकर्मी तथा 10,000 स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा.
- See more at: http://janoduniya.tv/religion/preparing-for-maha-shivaratri-pashupatinath/201440868#sthash.hVMBO3Wk.dpuf

महाशिवरात्रि के लिए तैयार हो रहा पशुपतिनाथ

ब्यूरो, 24 फरवरी 2014, 9:17 am
Pashupatinath Mandir
काठमांडू,एजेंसी। हिंदुओं के प्रमुख पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर भारत और नेपाल के करीब सात लाख श्रद्धालुओं के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचने की संभावना है. इस दौरान नागा बाबाओं द्वारा भगवान शिव की विशेष प्रकार से की जाने वाली अराधना विशेष आकर्षण होगा.
पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट के सदस्य सचिव गोविंदा टंडन ने बताया कि, “इस साल महाशिवरात्रि के उत्सव के दौरान हमें भारत और नेपाल से करीब सात लाख हिंदू श्रद्धालुओं के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचने की उम्मीद है.”
टंडन ने कहा कि इनमें से करीब पांच हजार साधु और बाबा भी होंगे, जो भारत के विभिन्न स्थानों से पहुंचेंगे. इस दौरान भारतीय कलाकारों का एक दल संगीत और धार्मिक कार्यक्रम पस्तुत करेगा.मंदिर अधिकारियों को हालांकि इस दौरान श्रद्धालुओं की लंबी कतार को संभालना होगा.
टंडन ने हालांकि कहा कि जो लोग लंबी कतार से बचना चाहते हैं, वे 1000 नेपाली रुपये (625 भारतीय रुपये) की भेंट चढ़ाकर कुछ ही मिनट में दर्शन कर सकते हैं.
उनके मुताबिक इस दिन मंदिर को करोड़ों रुपये की आय होती है. कई श्रद्धालु सोने और अन्य महंगी धातुएं भी चढ़ाते हैं.उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सहायता के लिए भारतीय स्टेट बैंक और नेपाल निवेश बैंक ने मंदिर के अंदर अपने काउंटर और एटीएम मशीन लगाए हैं.उनके मुताबिक साधु और बाबा काठमांडू में पहुंचने लगे हैं.इस दौरान सुरक्षा का भी प्रबंध किया जाएगा और करीब 3,000 सुरक्षाकर्मी तथा 10,000 स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा.
- See more at: http://janoduniya.tv/religion/preparing-for-maha-shivaratri-pashupatinath/201440868#sthash.hVMBO3Wk.dpuf

महाशिवरात्रि के लिए तैयार हो रहा पशुपतिनाथ

ब्यूरो, 24 फरवरी 2014, 9:17 am
Pashupatinath Mandir
काठमांडू,एजेंसी। हिंदुओं के प्रमुख पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर भारत और नेपाल के करीब सात लाख श्रद्धालुओं के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचने की संभावना है. इस दौरान नागा बाबाओं द्वारा भगवान शिव की विशेष प्रकार से की जाने वाली अराधना विशेष आकर्षण होगा.
पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट के सदस्य सचिव गोविंदा टंडन ने बताया कि, “इस साल महाशिवरात्रि के उत्सव के दौरान हमें भारत और नेपाल से करीब सात लाख हिंदू श्रद्धालुओं के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचने की उम्मीद है.”
टंडन ने कहा कि इनमें से करीब पांच हजार साधु और बाबा भी होंगे, जो भारत के विभिन्न स्थानों से पहुंचेंगे. इस दौरान भारतीय कलाकारों का एक दल संगीत और धार्मिक कार्यक्रम पस्तुत करेगा.मंदिर अधिकारियों को हालांकि इस दौरान श्रद्धालुओं की लंबी कतार को संभालना होगा.
टंडन ने हालांकि कहा कि जो लोग लंबी कतार से बचना चाहते हैं, वे 1000 नेपाली रुपये (625 भारतीय रुपये) की भेंट चढ़ाकर कुछ ही मिनट में दर्शन कर सकते हैं.
उनके मुताबिक इस दिन मंदिर को करोड़ों रुपये की आय होती है. कई श्रद्धालु सोने और अन्य महंगी धातुएं भी चढ़ाते हैं.उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सहायता के लिए भारतीय स्टेट बैंक और नेपाल निवेश बैंक ने मंदिर के अंदर अपने काउंटर और एटीएम मशीन लगाए हैं.उनके मुताबिक साधु और बाबा काठमांडू में पहुंचने लगे हैं.इस दौरान सुरक्षा का भी प्रबंध किया जाएगा और करीब 3,000 सुरक्षाकर्मी तथा 10,000 स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा.
- See more at: http://janoduniya.tv/religion/preparing-for-maha-shivaratri-pashupatinath/201440868#sthash.hVMBO3Wk.dpuf
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS

0 comments:

Post a Comment

बनारस शिव से कभी मुक्त नही, जब से आये कैलाश न गये। बनारसी की मस्ती को लिखा नही जा सकता अनुभव होता है। अद्भूद है ये शहर जिन्दगी जीनेका तरीका कुछ ठहरा हुआ है पर सुख ठहराव में है द्रुतविलंबित में नही. मध्यम में है इसको जीनेवाला है यह नगर। नटराज यहां विश्वेश्वर के रुप में विराजते है इसलिये श्मशान पर भी मस्ती का आलम है। जनजन् शंकरवत् है। इस का अनुभव ही आनन्द है ये जान कर जीना बनारस का जीना है जीवन रस को बना के जीना है।
Copyright © 2014 बनारसी मस्ती के बनारस वाले Designed by बनारसी मस्ती के बनारस वाले
Converted to blogger by बनारसी राजू ;)
काल हर !! कष्ट हर !! दुख हर !! दरिद्र हर !! हर हर महादेव !! ॐ नमः शिवाय.. वाह बनारस वाह !!