आओ प्यार बांटें..

 गंगा तीरे दूर देश से आये साइबेरियन पक्षियों को, दाना चुगाता बालक । बंट रहा प्यार-अमन व शांति का पैगाम। फोटो : उत्तम राय चौधरी ।



  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS

गुरु हम है बनारसी .. हम नहीं सुधरेंगे ...!!

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS

लिट्टी चोखा

लिट्टी-चोखा लेखा दुनिया में कौनो खाना नइखे.इ त अतुलनीय ह,केहू एकर बराबरी न कर सके.





  लिट्टी चोखा बिहार राज्‍य का राष्‍ट्रीय व्यंजन है जिसमें लिट्टी तथा चोखे - दो अलग-अलग व्यंजनों के साथ-साथ खाने को कहते हैं। यह बिहार, झारखंड और उत्तरप्रदेश के विशेषकर ज्‍यादा लोकप्रिय है। हालांकि देश के कई कोने से इसे बड़े प्‍यार और स्‍वाद के साथ खाया जाता है।


लिट्टी देखने में तो बाटी जैसी लगती है, लेकिन बहुत अंतर है। इसे आटे के अन्दर सत्तू भरकर बनाई जाती है और यह बैंगन, आलू और टमाटर को मिक्‍स कर चोखा तैयार कर किया जाता है और लिट्टी के साथ बड़े प्‍यार से खाई जाती है।

लिट्टी बनाने की सामग्री : 
कप आटा, 1/2 चम्मच तेल, 1/2 चम्मच अजवाइन, 2 बड़े चम्मच घी।

लिट्टी चोखा

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS

बनारसी मित्रों के नाम

... हमारे तमाम बनारसी मित्रों के नाम अजग-गजब हैं जैसे - रहीस 

सिंह, मैनेजर पाण्‍डेय, टाइगर सिंह, लोमष तिवारी, तहसीलदार 

पाण्‍डेय, गवर्नर सिंह, कोतवाल चौहान, मूछ बिहारी तिवारी लेकिन अब 

यह सब अपने जैसा दबंग नामकरण नाती-पोतों का नहीं 

करना चाहते। वह नहीं चाहते हैं कि उनके कुनबे के किसी सदस्‍य को 

लोकपाल का नाम दिया जाए। उनको लगता है कि भांग छाने के 

समय बुलाया तो लोग क्‍या समझेंगे... हा हा हा... कुछ - कुछ 

कलंकपाल टाइप लगेगा उच्‍चारण।... जय हो.. मगरुवा भांग वाले..
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS
बनारस शिव से कभी मुक्त नही, जब से आये कैलाश न गये। बनारसी की मस्ती को लिखा नही जा सकता अनुभव होता है। अद्भूद है ये शहर जिन्दगी जीनेका तरीका कुछ ठहरा हुआ है पर सुख ठहराव में है द्रुतविलंबित में नही. मध्यम में है इसको जीनेवाला है यह नगर। नटराज यहां विश्वेश्वर के रुप में विराजते है इसलिये श्मशान पर भी मस्ती का आलम है। जनजन् शंकरवत् है। इस का अनुभव ही आनन्द है ये जान कर जीना बनारस का जीना है जीवन रस को बना के जीना है।
Copyright © 2014 बनारसी मस्ती के बनारस वाले Designed by बनारसी मस्ती के बनारस वाले
Converted to blogger by बनारसी राजू ;)
काल हर !! कष्ट हर !! दुख हर !! दरिद्र हर !! हर हर महादेव !! ॐ नमः शिवाय.. वाह बनारस वाह !!