...तो मोदी को चुनौती देने उतरेंगे मुख्तार अंसारी

बलिया भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी अगर वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़े तो बाहुबली मुख्तार अंसारी उनके खिलाफ उतरेंगे। विधायक मुख्तार अंसारी के भाई और कौमी एकता दल के अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने बताया कि उन पर वाराणसी सीट से मुख्तार को चुनाव लड़ाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और मोदी को नापसंद करने वालों का खासा दबाव है। यदि मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लडते हैं तो मुख्तार उन्हें चुनौती देंगे।

कई दलों के साथ मिलकर एकता मंच बनाने वाले अंसारी ने बताया कि मुख्तार घोसी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। पहले वाराणसी से मुख्तार की पत्नी आशमा को कौमी एकता मंच का कैंडिडेट घोषित किया गया था। लेकिन मोदी से मुकाबले को लेकर पार्टी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है।

अफजाल अंसारी ने दावा किया कि जिस तरह वर्ष 2009 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट पर बीजेपी कैंडिडेट मुरली मनोहर जोशी और मुख्तार अंसारी के बीच जोरदार मुकाबला हुआ था, उसी तर्ज पर अगला चुनाव भी होगा। गौरतलब है कि 2009 में मुरली मनोहर जोशी ने मुख्तार अंसारी को करीब 15 हजार वोटों से हराया था।
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS

0 comments:

Post a Comment

बनारस शिव से कभी मुक्त नही, जब से आये कैलाश न गये। बनारसी की मस्ती को लिखा नही जा सकता अनुभव होता है। अद्भूद है ये शहर जिन्दगी जीनेका तरीका कुछ ठहरा हुआ है पर सुख ठहराव में है द्रुतविलंबित में नही. मध्यम में है इसको जीनेवाला है यह नगर। नटराज यहां विश्वेश्वर के रुप में विराजते है इसलिये श्मशान पर भी मस्ती का आलम है। जनजन् शंकरवत् है। इस का अनुभव ही आनन्द है ये जान कर जीना बनारस का जीना है जीवन रस को बना के जीना है।
Copyright © 2014 बनारसी मस्ती के बनारस वाले Designed by बनारसी मस्ती के बनारस वाले
Converted to blogger by बनारसी राजू ;)
काल हर !! कष्ट हर !! दुख हर !! दरिद्र हर !! हर हर महादेव !! ॐ नमः शिवाय.. वाह बनारस वाह !!