निगाह बनारस ( जिला जलेबामय , तीज कल ....)

भादो की पहली शाम रस घोलते जलेबा के नाम और गांव गलियों में गूंज उठा ऋतु गान। महिलाओं ने भी ढोलक की थाप पर कजरी की तान छेड़ी और मनोविनोद में पूरी रात काट दी। मौका था लोकमानस से जुड़े पर्व रतजगा का जो द्वितीय लोप होने से भाद्रपद के पहले ही दिन आज सोमवार को मनाया गया।

सूरज ढलने के साथ ही रतजगा की रौनक बिखर आई। ढोलक की थाप पर बनारस और मीरजापुर की कजरी की तान से सड़कें और गलियां आनमान रहीं। नवापुरा, दारानगर, नरहरपुरा, पियरी, चेतगंज, चौकाघाट, ईश्वरगंगी समेत विभिन्न पुराने मोहल्ले में कजरी के सुर रात भर गूंजते रहे। हरहुआ, चौबेपुर, चिरईगांव, आशापुर, सारनाथ समेत विभिन्न इलाके भी गुलजार रहे। शामत उन पुरुषों की भी हुई जो नितांत महिलाओं के लिए सुरक्षित इस मौके पर उनके सामने पड़ गए। ऐसी हंसी ठिठोली कि उन्हें मैदान छोड़ कर भागना पड़ा। कई मोहल्लों के छोटे छोटे मंदिरों में कजली की महफिलें जमीं। हालांकि इनकी संख्या थोड़ी ही रही लेकिन बिसरते पर्व में दम भरती रही। दुकानों पर सजे जलेबे के छत्ते ने युवा पीढ़ी को इस पर्व की याद दिलाई। हलवाइयों ने जलेबे की बिक्री के लिए खास काउंटर बना रखे थे। दोपहर दो बजे के बाद सभी आइटम बंद और जलेबे की तैयारी। शाम के साथ ही ग्राहकों से मानों फुर्सत ही नहीं।
कजली तीज आज : मंगलवार  की सुबह रस्म के अनुसार कजली तीज का पर्व मनाया जाएगा। रस्म के मुताबिक बहनें गंगा की मिंट्टी में बोई गई जरई (जौ की कोपलें) का पूजन कर उसे देवालयों में अर्पित करेंगी। प्रसाद रूप में प्राप्त जरई को भाई के कानों पर चढ़ाकर उनके अन्न धन से समृद्ध होने की कामना करेंगी। बनारस में अभिभावकों और बुजुर्ग मुखियाओं को भी जरई भेंट करने की परंपरा है।


राजेश शुक्ल
  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS

0 comments:

Post a Comment

बनारस शिव से कभी मुक्त नही, जब से आये कैलाश न गये। बनारसी की मस्ती को लिखा नही जा सकता अनुभव होता है। अद्भूद है ये शहर जिन्दगी जीनेका तरीका कुछ ठहरा हुआ है पर सुख ठहराव में है द्रुतविलंबित में नही. मध्यम में है इसको जीनेवाला है यह नगर। नटराज यहां विश्वेश्वर के रुप में विराजते है इसलिये श्मशान पर भी मस्ती का आलम है। जनजन् शंकरवत् है। इस का अनुभव ही आनन्द है ये जान कर जीना बनारस का जीना है जीवन रस को बना के जीना है।
Copyright © 2014 बनारसी मस्ती के बनारस वाले Designed by बनारसी मस्ती के बनारस वाले
Converted to blogger by बनारसी राजू ;)
काल हर !! कष्ट हर !! दुख हर !! दरिद्र हर !! हर हर महादेव !! ॐ नमः शिवाय.. वाह बनारस वाह !!