बनारसी मस्ती के बनारस वाले ( HOLI Special-2014)

मैं आ गया अपने प्रेमियों के संग होली खेलने.......दोस्तों ये है बनारस ... आप कहा है... कोई मतलब नहीं..  
अब करते रहिये होली कि मस्ती सिर्फ 
   बनारसी मस्ती के बनारस वाले के साथ  
रजा अइसन हव बनारस 
तो जोर से बोलिये 
जोगीरा सा रा रा रा..
हर हर महादेव..
होली कि शुभ कामनाये..

======================================================================

2014..होली के पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाओं के साथ "होली मुबारक " <POST LINK>
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
टाउनहाल मैदान में आज सजेगी हास्य व्यंग्य की महफिल

भारतेंदु अकादमी के तत्वावधान में मैदागिन स्थित टाउन हाल मैदान में सोमवार की शाम होली मिलन समारोह के साथ हास्य-व्यंग्य की महफिल सजेगी। कवि चकाचक बनारसी की स्मृति में आयोजित हो रहे इस ‘अखिल भारतीय होली हास्य विशिष्ट कवि सम्मेलन’ में कई जाने-माने कवि-रचनाकार अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। अकादमी के महासचिव डा. प्रभात शर्मा के हवाले से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

शहर में आज दोपहर की जाएगी तीन घंटे अतिरिक्त जलापूर्ति

होली के मद्देनजर सोमवार को शहर में तीन घंटे (दिन में 11 से दो बजे तक) अतिरिक्त जलापूर्ति की जाएगी। जलकल के सचिव एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि होली पर पानी की खपत अधिक होने के चलते सुचारु जलापूर्ति की पूरी तैयारी की गई है। सोमवार को सुबह 5 से 7 बजे के अलावा दोपहर में 11 से 2 बजे तक पानी आएगा। इसके अलावा, शाम को भी 6 से 8 बजे तक जलापूर्ति की जाएगी।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
होली के पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाओं के साथ "होली मुबारक "

होली पर चंद पंक्तियाँ इस प्रकार है ----
भोले की नगरी
भांग की गोली
काशी की होली
गुलाल की होली
अवध की होली
फूलों की होली
ब्रज की होली
बड़ी मस्तमौली
आज होली आई रे .......२
उमंगो की टोली
रंगों की होली
सन्मुख मारो
भर पिचकारी
आज होली आई रे .......२
रंग मंगाओ
रंगोली सजाओ
अबीर मंगाओ
गुलाल लगाओ
आज होली आई रे .......२
बैर मिटाओ
गले लगाओ
खुशियाँ बांटो
खुशी मनाओ
आज होली आई रे .......२

डा. नीलम मिश्रा
वरिष्ट पत्रकार
(आज बिना कैमरे के)
ए-२/१,
प्रिन्सिपल्स कॉलोनी,
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
वाराणसी

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
बुरा न मानो होली है ....

2014..होली के पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाओं के साथ "होली मुबारक " <POST LINK>
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

2014..होली के पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाओं के साथ "होली मुबारक " <POST LINK>
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

2014..होली के पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाओं के साथ "होली मुबारक " <POST LINK>
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
.... चुनाव यानी फैसला....डर लग रहा है, नतीजा आने के बाद कहीं काशी में भी गुजरात कि तरह मदिरा की बिक्री पर पाबंदी न लगा दी जाए। छककर मदिरा पियो, होली सभी मित्रों एण्‍ड शत्रुओं को सपरिवार खूब शुभ हो। चीयर्स.... जय हो।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
लिख के ले लिजिये... ....कांग्रेस कि ही सरकार बनेगी। 

ओये होय होये!
...बुरा ना मानो होली है...
...भांग कि गोली 'दो'ली है 
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दशहरे की हार्दिक शुभकामनाये 
दीपावली का त्यौहार आप जीवन में नय रंग लाये 
तुम जियो हजारो साल साल के दिन हो पचास हजार 
गणपति बाप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ 
बहनो को हरतालिका व्रत से सौभाग्य सुहाग अमर रहे 
और कल अपनी समस्त बहनो को रक्षा बंधन की शुभकामनाये 
और भौजियों कल करवा चौथ में हमरा वेट मत करना भैया को ही टीका लगा देना 

और सुनो होली में पटाखे सम्भाल के छोड़ना कुछ कुत्तो को प्रदुषण फैलने से डर लगता है

                      

और सुनो जिस को जो समझना है समझ लो लेकिन खबरदार आज किसी ने हम को टेगीयाया या पोकीयाया तो...

रजा अइसन हव बनारस
तो जोर से बोलिये
जोगीरा सा रा रा रा..
हर हर महादेव..
होली कि शुभ कामनाये..

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पिचकारी को बेवजह पिच्च पिच्च करने पर वह सही समय पर धोखा दे सकता है,
इसलिये सही समय के लिये अपने पिचकारी को सम्भाल कर रखें....

पिचकारी हित में 
बनारसी मस्ती के बनारस वाले  द्वारा जारी...

बुरा न मानो होली है
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अरविन्दवा के गा#D में पुरे बनारस क नू#ni
ना निकले भाई ना निकले

जोगीरा सारा रा रा रा 
बुरा न मानो होली है B)
 


2014..होली के पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाओं के साथ "होली मुबारक " <POST LINK>
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
बनारस में रजा होली हौ...

बाह रे इ गंगा नदी के किनारा
बगल में जेकरे बहत हौ पनारा
घाटन पर पंडन अउर नाउअन के मेला
गजब होले भइया इहां ठेलम ठेला
कोई नहाला त कोई छिड़कला पानी
भिजैनी बइठल दुलरुवा क नानी
चिढ़ैनी अइसे जइए दूध क उबाला
बाह रे इ गंगा नदी क किनारा

ओह पार मचल हौ बडा हो हल्ला
लड़िकन खेलत हउवं बैट और बल्ला
करारे में निपटनअ सुक्खु क नन्ना
लेखू क सार चुहत हौउवन गन्ना
चलैले हवा त देखा नजारा
गंगा में पौड़नअ पट्ठा करारा
रेती में सेती भांगों घोटाला
बाह रे इ गंगा नदी क किनारा

होली क मिजाज त गदर हौ राजा
देखे के हौ रंग त गोदौलिया आजा
चाभा रजा पाने चाहे खींचा तू बूटी
कपारे चढ़ल बनारस त कब्बो न छूटी
बिस्मिल्ला के तान ला, गुदई क तिरकिट
मत करा मिजाज गरम, मत करा किचकिच
घाटे-घाटे रजा इहां होली गवाला
बाह रे इ गंगा नदी क किनारा...

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
जोगीरा सा रा रा रा..


2014..होली के पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाओं के साथ "होली मुबारक " <POST LINK>
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS

0 comments:

Post a Comment

बनारस शिव से कभी मुक्त नही, जब से आये कैलाश न गये। बनारसी की मस्ती को लिखा नही जा सकता अनुभव होता है। अद्भूद है ये शहर जिन्दगी जीनेका तरीका कुछ ठहरा हुआ है पर सुख ठहराव में है द्रुतविलंबित में नही. मध्यम में है इसको जीनेवाला है यह नगर। नटराज यहां विश्वेश्वर के रुप में विराजते है इसलिये श्मशान पर भी मस्ती का आलम है। जनजन् शंकरवत् है। इस का अनुभव ही आनन्द है ये जान कर जीना बनारस का जीना है जीवन रस को बना के जीना है।
Copyright © 2014 बनारसी मस्ती के बनारस वाले Designed by बनारसी मस्ती के बनारस वाले
Converted to blogger by बनारसी राजू ;)
काल हर !! कष्ट हर !! दुख हर !! दरिद्र हर !! हर हर महादेव !! ॐ नमः शिवाय.. वाह बनारस वाह !!